हनुमान जी के 7 मंत्र

अगर आप हनुमान जी की भक्‍त हैं तो आपको उनके ये 7 मंत्र जरूर जपने चाहिए। 

ॐ हं हनुमते नम:। 

कोई भी शुभ कार्य करने से पूर्व आपको यह मंत्र जरूर जपना चाहिए। 

ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।

शत्रु से भय की स्थिति में यह मंत्र जपें। 

ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।

यदि आप हनुमान जी के दर्शन करना चाहती हैं तो यह मंत्र जरूर जपें। 

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता।

इस मंत्र को जपने से आपको ऐश्‍वर्य और वैभव प्राप्‍त होगा। 

दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।

इस मंत्र का जाप आपके कठिन कार्यों को सरल बना देगा। 

ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।

अगर आप बीमार हैं तो इस मंत्र का जाप जरूर करें।

ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।

इस मंत्र का जाप भय दूर करता है।

Thank You